चार महानगरों में डीजल के दाम 22-25 पैसे प्रति लीटर घटे

Petrol Diesel Price

नयी दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रविवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 22–25 पैसे प्रति लीटर तक घटाये जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर रही। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम कम हुए थे। पिछले चार दिनों में डीजल करीब एक रुपये सस्ता हो चुका है। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 71.58 रुपये प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 25 पैसे कम होकर 78.02 रुपये प्रति लीटर रह गया।

कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिए रहा जबकि डीजल 23 पैसे घटकर 75.09 रुपये प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही जबकि डीजल 22 पैसे घटकर 76.99 रुपये प्रति लीटर रह गया शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किये गये थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।