कलक्टर ने किया प्रेरित तो हटाया घूंघट

Mehngai Rahat Camp
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग

जिला कलक्टर ने नोहर और भादरा के महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण

नोहर/भादरा (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग लगातार जिले में (Mehngai Rahat Camp) महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिला कलक्टर उपखंड नोहर और भादरा के महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन करने पहुंची। उन्होंने उपखंड नोहर नगर पालिका, रामसरा तथा भादरा नगर पालिका के महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:– चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक बुजुर्ग महिला फिसली, देखें महिला कांस्टेबल की बहादुरी

इस दौरान जिला कलक्टर ने मौजूद लाभार्थियों गुलाब देवी, चन्द्र कंवर, जुलै खां और छोटूराम से बातचीत की और उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। जिला कलक्टर ने महिलाओं से बातचीत में उन्हें योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, उनको अधिक से अधिक योजनाओं में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया। रामसरा ग्राम पंचायत में आयोजित राहत कैंप में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग जब लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित कर रही थी, तब एक महिला घूंघट निकाल गारंटी कार्ड प्राप्त करने आई, जिसे देख कलक्टर ने उन्हें घूंघट न निकालने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि देश आजाद हुए आज 70 साल से ऊपर (Mehngai Rahat Camp) हो गए हैं और हमें चाहिए कि दासता से बाहर निकलें। इस पर कलावती ने घूंघट हटाकर जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग, एडीएम चंचल वर्मा, एसडीएम सत्यनारायण सुथार से गारंटी कार्ड लेते हुए फोटो खिंचवाई।

एकसाथ मिले 8 योजना के गारंटी कार्ड

जिला कलक्टर ने भादरा नगर पालिका में निरीक्षण दौरान वंचित रहे परिवारों के घर-घर जाकर उन्हें पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। (Mehngai Rahat Camp) स्थाई महंगाई राहत कैंप की टीम की हौसला अफजाई की और उनकी ओर से किए जा रहे बेहतरीन कार्य की तारीफ की। रामसरा ग्राम पंचायत में लाजो को जब 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड जिला कलक्टर से प्राप्त हुए, तो वह बहुत खुश हुईं और सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला कलक्टर की ओर से मुझे 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले, जिससे उनका 8 योजनाओं में लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित हो गया है।

भादरा नगर पालिका के महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण दौरान एक लाभार्थी ने मुख्यमत्री अशोक गहलोत की ओर से घोषित लंपी डिजीज से मृत्यु पर सहायता राशि के बारे में पूछा। सहायता राशि से संबंधित प्रकरणों के बारे में जिला कलक्टर ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे और सहायता राशि आपको प्रदान की जाएगी। इस मौके पर भादरा विधायक बलवान पूनिया, एडीएम चंचल वर्मा, नोहर एसडीएम सत्यनारायण सुथार, भादरा एसडीएम शकुंतला चौधरी, नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, राजेंद्र चाचाण, श्रवण तंवर आदि मौजूद रहे।