आदर्श नामांकन केंद्र का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

Bulandshahr

बुलन्दशहर/स्याना : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं एक त्यौहार के रूप में मनाने के लिए नगर निकाय स्याना, बीबी नगर, खानपुर एवं बुगरासी के लिए तहसील स्याना प्रांगण में अलग अलग की जा रही नामांकन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्वाचन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तहसील स्याना को आदर्श नामांकन केंद्र के रूप में तैयार करते हुए साज सज्जा, रंगोली, सेल्फी पॉइंट एवं मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया गया है। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने आदर्श नामांकन केंद्र का फीता काट गया। इस मौके पर अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है जिसमे सर्वप्रथम नामांकन प्रक्रिया होती है, उसी को दृष्टिगत रखते हुए तहसील स्याना, नगर पालिका, अध्यापकों के द्वारा नामांकन स्थल को इतना अच्छा सजाया गया है। जिससे नामांकन करने आने वाले लोगों को एक खुशनुमा माहौल, अच्छी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। किसी के बहकावे में न भयमुक्त होकर मतदान कर अच्छे प्रत्याशी को चुने। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा केन्द्र पर बनाई गई रंगोली का अवलोकन एवं सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी खिंचवाई।

इसके उपरांत नगर निकाय स्याना, बीबी नगर, खानपुर एवं बुगरासी के लिए पृथक पृथक कक्षों में संचालित नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। आरओ, ए आरओ से निर्वाचन संबंधित समस्त अभिलेखों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैरिकेटिंग कराकर व्यवस्था की गई है तथा पर्याप्त पुलिस की तैनाती की गई है। निर्देशित किया गया कि नामांकन स्थल पर नामांकन से सम्बंधित व्यक्तियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश न करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी मधुमिता सिंह, सीओ भाष्कर कुमार मिश्रा तहसीलदार सत्यपाल सिंह, ईओ सेवा राम राजभर ईओ मनोज कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।