Congress: ‘आप’ के पूर्व सांसद डॉ. गांधी ने थामा कांग्रेस का हाथ

Patiala News
Patiala News: आप’ के पूर्व सांसद डॉ. गांधी ने थामा कांग्रेस का हाथ

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली। कांग्रेस में उनके शामिल होने का कार्यक्रम नई दिल्ली में हुआ। इस मौके पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

इस मौके डॉ. गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहले वह जहां कन्याकुमारी से शुरुआत के समय उस यात्रा में शामिल हुए, फिर जब वह यात्रा पंजाब पहुंची तब भी इस यात्रा के हिस्सा बने। उसके बाद वह इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ जम्मू कश्मीर में भी बने रहे। इसी के साथ डॉ. गांधी ने स्पष्ट किया कि उन्हें बार-बार संसदीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछा जाता है लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह चुनावी टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे। Patiala News

उन्होंने कहा कि अगर इस चुनाव के लिए पार्टी उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। डॉ. गांधी ने कहा कि वह भाजपा की पटियाला से प्रत्याशी परनीत कौर के खिलाफ महज इसलिए नहीं लड़ना चाहते कि वह शाही परिवार से हैं बल्कि परनीत कौर द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के बाद भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने के कारण ही वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। बता दें कि हृदय रोग विशेषज्ञ से राजनेता बने डॉ. गांधी ने वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। Patiala News

2014 में ‘आप’ ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। इन चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर परनीत कौर चुनावी मैदान में थी। डॉ. गांधी ने उन्हें 20,942 से हरा कर जीत हासिल की थी। लेकिन 2016 में आपसी मतभेदों के कारण डॉ. गांधी ने आप को छोड़ दिया। 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने अपनी अलग पार्टी नवां पंजाब गठित की थी, हालांकि इन चुनावों में वे तीसरे स्थान पर रहे थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– 33 किलो भार वर्ग में बीठमड़ा टीम ने खुडाल कलां टीम को हराकर लहराया जीत का परचम