33 किलो भार वर्ग में बीठमड़ा टीम ने खुडाल कलां टीम को हराकर लहराया जीत का परचम

Jakhal News
Jakhal News: रिबन काटकर मैच की शुरुआत करवाते बलदेव ग्रेवाल व अन्य गणमान्य लोग, कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड के गांव सिधानी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से 1 दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। इस टूर्नामेंट में अध्यक्षता क्लब प्रधान गुरदास, उपप्रधान अर्जुन और बिट्टू ने की। जबकि मंच संचालन बेगमपुरा चैरिटेबल टीम के सदस्य पाली ने किया। टूर्नामेंट के दौरान 33 किलो व 63 किलो भार वर्ग के मुकाबले करवाए गए। जिसमें 33 प्रति किलो भार वर्ग में गांव बीठमड़ा की टीम ने गांव खुडाल कलां की टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि खबर लिखे जाने तक 63 किलो भार वर्ग, और 90 किलो भार वर्ग के मुकाबले करवाए जा रहे थे। Jakhal News

90 किलो भार वर्ग के लिए फाइनल मैच देर रात्रि को होगा। कबड्डी खेल प्रतियोगिता के दौरान कॉमेंट्री सतनाम भूंदड़, बब्बू लधाल, बब्बू गदरियानी, काला कुलरियां ने की। जबकि रेफरी की भूमिका सीरा भपाल, हरभजन साधनवास, रणजीत बरनाला, मलकीत लहरा, लाली ढांडोली, कोच सतीश धारसूल ने निभाई। क्लब प्रधान गुरदास व सचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की ओर सेे इस वर्ष भी शानदार कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया है। उनकी तरफ से छोटा सा प्रयास है कि आज केे युवा जो आज के इस आधुनिक युग में अपने लाइफ स्टाइल से भटक कर नशों की ओर बढ़ रहे हैं उनका ध्यान खेलों की ओर आकर्षित करवाया जाएगा ताकि आने वाली युवा

पीढ़ी इन खेलों से प्रेरित होकर नशे जैसी भयानक बीमारियों से दूर रहें। इस अवसर पर सरपंच सोनू गुर्जर, बिल्लू, बिट्टू, रिंकू, सुखचैन, गुरजंट महेलू, कुलदीप सरपंच रता थेह, बुधराम, बाबा प्रीत रविदासिया, टीम बेगमपुरा, बलदेव ग्रेवाल चांदपुरा, वीरवल प्रधान, संसार ग्रेवाल, मंजीत धानियां, इशर सिंह, सुखचैन, रिंकू, बिट्टू मराडे, रामदास के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरदीप ठरवी, आम आदमी के वरिष्ठ नेता जग्गा सरपंच जाखल गांव, पप्पू गर्ग, मेला राम, लीला, भीरा, मेजर बेलदार, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– ‘यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी’