डॉ. शीला पूनिया को मिला इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड

Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनिया को मिले अवॉर्ड।

पिछले 10 सालों से लगातार मिल रहे स्कूल को अवॉर्ड | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनियां ने अपनी मेहनत व अनुभव से एक और मुकाम हासिल किया है। एजूकेशन वर्ल्ड मैगजीन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2023-24 से नवाजा गया, जोकि जिले, प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। Sirsa News

बड़ी बात ये है कि शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल को देश में 10वां और हरियाणा में दूसरा स्थान मिला है, जोकि स्कूल के लिए गौरवशाली क्षण है। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के सीबीएससी स्कूलों के प्रिंसीपल आए हुए थे। पिछले 10 वर्षों से लगातार शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल अवार्ड लेता आ रहा है, यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनियां ने बताया कि यह पुरस्कार क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर खेल गतिविधियों, विद्यार्थियों की योग्यता, संकाय, सामुदायिक सेवा, बुनियादी ढांचे सहित अन्य सुविधाओं के आधार पर दिया जाता है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पिछले 10 सालों से स्कूल को लगातार अवार्ड मिल रहे हैं, जोकि गर्ल्ज स्कूल व विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है। डॉ. पूनिया ने इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है, जिनकी पावन प्रेरणा से शाह सतनाम गर्ल्ज स्कूल लगातार बुलंदियों को छू रहा है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– भगवंत मान सरकार ने केवल 18 महीनों में नौजवानों को 37100 सरकारी नौकरियाँ दी