तरनतारन के खेतों में फिर मिला ड्रोन

TarnTaran

तरनतारन। भारत-पाकिस्तान सीमा के 5 किलोमीटर में स्थित तरनतारन के खेतों में ड्रोन बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस व बीएसएफ के जॉइंट सर्च आॅप्रेशन के बाद खेत में यह मिला है। ड्रोन को बरामद किया है। आपको बता दें कि यह दूसरा दिन है जब तरनतारन के खेतों में क्रैश ड्रोन बरामद हुआ है। पंजाब पुलिस के अनुसार यह हैक्सा कौप्टर ड्रोन है, जिसका 5 किलो हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। खेप को जांच के लिए भेज दिया गया है।

बॉर्डर पर 30 जगहों पर लेजर एंटी ड्रोन लगाने की तैयारी

पाकिस्तान की तरफ से बड़ी ड्रोन मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए लेजर एंटी ड्रोन तकनीक लगाने की तैयारी चल रही है। पंजाब बॉर्डर पर 30 जगहों को चुना गया है, जहां यह तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।

वीरवार को भी मिला था ड्रोन

तरनतारन के सीमावर्ती गांव वान में एक किसान को खेतों में गिरा हुआ ड्रोन मिला। जिसके बाद किसान ने खालड़ा पुलिस व सीमा सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी। फिलहाल टूटे ड्रोन के हिस्सों को रिकवर करके जांच शुरू कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान सीमा के पांच किलोमीटर में स्थित तरनतारन के गांव वान की वान-मरीकबोके रोड पर एक किसान सुबह खेतों में चक्कर लगाने गया था। तभी उसने खेतों में गिरे ड्रोन को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल को गिरे ड्रोन के बारे में बताया। यह डीजेआई मैट्रिक्स 300 आरटीके ड्रोन है, जिसे पाकिस्तान में बैठे तस्कर हेरोइन व हथियारों की खेप को भारत में भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ड्रोन टूटा हुआ था और खेतों में उसके टुकड़े कुछ मीटर एरिया में गिरे हुए थे। सभी को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।