थप्पड़ मारने से फटा कान का पर्दा

Hanumangarh News
थप्पड़ मारने से फटा कान का पर्दा

ट्रैक्टर स्टार्ट करने की बात कह खेत बुला की मारपीट, दो जने नामजद

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ट्रैक्टर स्टार्ट करने की बात कह युवक को खेत बुला मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान थप्पड़ मारने से युवक के एक कान का पर्दा फट गया और सुनाई देना बंद हो गया। चिकित्सकों ने युवक को इलाज करवाने की सलाह दी है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राहुल (20) पुत्र प्रभुदयाल जाट निवासी गांव कुलचन्द्र ने लिखित रिपोर्ट दी कि 13 अक्टूबर को रात्रि करीब 9.30 बजे वह घर पर था व खाना खा रहा था। Hanumangarh News

उसी समय उसके फोन पर विकास पुत्र गुरदयाल ने कॉल कर कहा कि वह खेत में है तथा ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हो रहा। वह उनके खेत में आकर उसका ट्रैक्टर स्टार्ट करवा दे। जब उसने कहा कि उसे उसके परिवार के सदस्य इस समय नहीं आने देंगे तो विकास ने उसे गालियां निकाली व खेत में आकर ट्रैक्टर स्टार्ट करवाने को कहा। इस पर वह ट्रैक्टर स्टार्ट करवाने खेत गया तो वहां विकास के अलावा विनोद उर्फ टिंकू पुत्र अमरसिंह कुम्हार निवासी कुलचन्द्र मौजूद थे। इन्होंने वहां पहुंचते ही उसे पकड़ लिया व थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके बाएं कान पर थप्पड़ मारा। इससे बाएं कान से सुनना बंद हो गया।

उसकी माता ने उसके चाचा के लडक़े सुनील व विकास पुत्र अमरसिंह को विकास के खेत में उसके पीछे भेजा। इन्होंने खेत आकर उसे इन लोगों के चंगुल से छुड़ाया। अगले दिन 14 अक्टूबर को विनोद उर्फ टिंकू व विकास पुत्र गुरदयाल उसके घर आगे आए तो उसकी माता ने झगड़ा करने के लिए ओलमा दिया। इस पर विनोद उर्फ टिंकू ने उसकी माता को गालियां निकाली व पकड़ कर धक्का दे दिया। इससे उसकी माता नीचे गिर गई।

राहुल के अनुसार उसने इस घटना की लिखित सूचना सूरेवाला पुलिस चौकी में दी। राहुल के अनुसार विकास पुत्र गुरदयाल व विनोद उर्फ टिंकू की ओर से थप्पड़ मारने से उसके कान का पर्दा फट गया है। इस कारण उसके कान में दर्द है। उसने अब हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक को अपना कान दिखाया तो उन्होंने कहा कि कान का पर्दा फट गया है। बीकानेर जाकर ऑपरेशन करवाना होगा। अब उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Development officer arrested: विकास अधिकारी 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार