चार-चार घंटे का शेड्यूल बनाकर किसानों को दी जाएगी बिजली: रणजीत सिंह

Ranjit Singh sachkahoon

बिजली मंत्री ने रानियां हलके के विभिन्न गांवों का किया दौरा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने कहा कि फसल बिजाई के दौरान ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए चार-चार घंटे का शेड्यूल बनाया जाएगा ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि उम्मीद से अधिक गर्मी होने के कारण बिजली की समस्या हुई थी, लेकिन इस पर गंभीरता से काम किया जा रहा है और आने वाले दो-तीन दिनों में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। बिजली मंत्री (Ranjit Singh) मंगलवार को रानियां हलके के गांव भंभूर, ढाणी काहन सिंह, टीटू खेड़ा, नानकपुर, चकराइयां, चक साहिबा, मौजदीन, गिदड़ांवाली व ढाणी प्रताप सिंह आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश भी दिए।

बिजली मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए घग्घर का पानी 6 फीट की आरसीसी पाइप लाइन (सुलतानपुरिया खरीफ चैनल एक व दो) के माध्यम से गांव धनूर, अभोली, सुलतानपुरिया, धोतड़, अबूतगढ, ढाणी बंगी के खेतों में पहुंचाने की 40 करोड़ रुपए की लागत की योजना स्वीकृत हो चुकी है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।