शंटिंग के दौरान ईएमयू पटरी से उतरी

EMU sachkahoon

दिल्ली से रोहतक पहुंची थी सवारी गाड़ी

  • रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली से रोहतक पहुंची ईएमयू सवारी गाड़ी शंटिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हालांकि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन से सभी सवारियां उतर चुकी थी। ट्रेन की पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची है। यह घटना ट्रेन के दिल्ली रवाना होने से पहले हुई है। इससे पहले भी रोहतक रेलवे स्टेशन पर रेल के डिब्बों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।

साथ ही कई ट्रेन भी पटरी से उतरने के कई मामले सामने आए हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को करीब सवा 12 बजे ईएमयू सवारी गाड़ी रेलवे स्टेशन से शंटिंग कर रही थी कि अचानक पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि रोजाना ईएमयू ट्रेन दिल्ली से रोहतक आवागमन करती है और आज सुबह साढ़े 11 बजे स्टेशन पर पहुंची थी। इसके बाद जब गाड़ी को जब शंटिंग किया जा रहा था, तब वह पटरी से उतर गई। मामले का पता चलते ही दिल्ली से अधिकारी रोहतक पहुंचे और जांच के आदेश दिए हैं। स्टेशन मास्टर ने भी इस बारे में रेलवे अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।