हरियाणा के सभी चीनी मिलों में लग रहे हैं एथेनॉल संयंत्र: लाल

Sugar mills will have Kisan Panchayats

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए राज्य की सभी चीनी मिलों में एथेनॉल संयंत्र लगाने जा रही है और शाहबाद चीनी मिल से इसकी शुरूआत कर दी गई है। राज्य के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने आज यहां कैथल सहकारी चीनी मिल के 31वें पिराई सत्र की शुरूआत करने के बाद उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 11 चीनी मिलों में एथेनॉल संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इन सभी मिलों में बिजली, रिफाईंड शुगर, गुड़ और शक्कर बनाने की भी शुरूआत की गई है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

वैज्ञानिकों ने गन्ने की नई किस्म 15023 तैयार की

उन्होंने बताया कि जल्द ही यह कैथल में 120 किलोलीटर प्रति दिन क्षमता का एथेनॉल संयंत्र लगाया जाएगा। इससे तैयार एथेनॉल को 20 प्रतिशत तक पैट्रोल में मिलाने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। कैथल चीनी मिल में इस वर्ष 45 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो गत वर्ष से कहीं अधिक है। राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया है अब अगेती किस्म का भाव 362, मध्यम का 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। गत जुलाई तक की सभी किसानों को उनके गन्ने का भुगताान किया जा चुका है। सहकारिता मंत्री के अनुसार वैज्ञानिकों ने गन्ने की नई किस्म 15023 तैयार की गई है जिसका रिकवरी रेट लगभग 14 प्रतिशत है यानि एक क्विंटल में से लगभग 14 किलोग्राम चीनी निकलेगी। किसानों को इस किस्म को लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके तहत आठ हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी सम्बंधित किसान को दी जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।