घरवालों ने 4.50 लाख में बेचा ‘बचपन’, उम्र (7) खेलने की, कर दी 28 साल के युवक से शादी

Jind News
Jind News: बालिका वधू बनने से बची नाबालिग

धौलपुर। राजस्थान में एक 7 साल की बच्ची को 4.50 लाख रुपये में खरीद कर 28 साल के युवक से शादी (Child Marriage Act) करा दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस खेतों में बने आरोपी के घर पहुंची तो उसे दुल्हन की तरह कपड़े पहने एक लड़की मोबाइल पर मिली, जो मोबाइल पर गेम खेल रही थी। लड़की के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी और पायल पहनी हुई थी। मामला धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें:– अब स्कूलों में हर घंटे पानी पीने के लिए बजेगी घंटी

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह को सूचना मिली कि 21 मई को विरजापुरा गांव के एक परिवार के युवक भोपाल सिंह (28) के साथ 7 वर्षीय मासूम की शादी हुई है। मुखबिर से बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। पुलिस टीम जब आरोपी के खेत में बने मकान में पहुंची तो उसे जींस टी शर्ट पहने 7 साल की बच्ची मोबाइल पर गेम खेलती मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सकी।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने घर में मिली परिवार की महिलाओं से मासूम के बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंने अपने दूर के रिश्तेदारों को बताया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने लड़की को दूसरे गांव के एक व्यक्ति से 4.50 लाख रुपये में खरीदा था और अपने बेटे से उसकी शादी करा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here