किसान व मजदूरों ने लघु सचिवालय का किया घेराव, पुलिस ने हलका बल किया प्रयोग

Farmers and Laborers sachkahoon

एमएसपी पर गारंटी कानून के लिए कमेटी का गठन करने व गेहूं की फसल पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मांग

  • किसान बोले : छह जून को ट्रैक्टर-ट्राली के साथ किया जाएगा घेराव

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के साथ फसल खराबे के मुआवजे समेत अन्य लंबित मुद्दों को हल करवाने के लिए किसानों ने मानसरोवर पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इस दौरान लघु सचिवालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मेन गेट को बंद कर दिया। किसानों (Farmers and Laborers) ने लघु सचिवालय के अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया, जिसके बाद किसान वहीं धरना देकर बैठ गए।

किसानों ने प्रशासन को चेतावनी कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं करवाया तो छह जून को पूरे प्रदेश से किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचेंगे। प्रदर्शन के चलते शहर में पूरी तरह जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डार्वट कर वाहनों को निकाला गया। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल, किसान नेता सुमित सिंह, प्रीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बिकेयू महिला विंग प्रधान गीता अहलावत, बलवान सिंह, सोनू ने कहा कि किसानों की राज्य भर की व दर्जनों स्थानीय समस्याएं है, जिनका समाधान नहीं हो रहा है।

खरीफ की फसल के नुकसान में भी दर्जनों गाँवों को मुआवजे से वंचित कर दिया गया था। रोहतक के किसान इस गिरदावरी की कमियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ इस बार प्राकृतिक आपदा के चलते गेहूं का उत्पादन भी कम हुआ है जिससे किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इसके लिए सरकार को किसानों 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए।

भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा पंजाब के प्रतिनिधि तत्व खत्म कर दिया गया, जिससे किसानों (Farmers and Laborers) को मिलने वाला पानी और बिजली छिन जाएंगे। इसी तरह भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 2021 को किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर गांवों नौनद, चिड़ी, लाखनमाजरा, खरक, बैंसी, खरेंटी, किलोई, रिठाल, मोरखेड़ी, मदीना, खरावड़, बलम ,बनियानी, ककराना, मोखरा, मदीना, सैमान, चुलाना बहलम्बा, मायना, शिमली, बहुअकबरपुर, भराण, भालौठ समेत अन्यगावों से किसान शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।