15 फरवरी तक किसान पोर्टल पर करवा सकते हैं फसलों का पंजीकरण

Crops On The Portal sachkahoon

पंजीकरण होने से किसानों को मंडी में फसलों को बेचने में होगी आसानी

अम्बाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल(Crops On The Portal) पर किसान 15 फरवरी तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होनें कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं। पोर्टल पर पंजीकरण होने से किसानों को मंडी में अपनी फसलों को बेचने में सुगमता मिलेगी, वहीं फसलों से सम्बध्ािंत एमएसपी का लाभ भी मिल सकेगा। उपायुक्त अपने कार्यालय में डीएलएमसी व डीएलईसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कृषि विभाग से सम्बधिंत अधिकारियों के साथ-साथ नाबार्ड व जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक तथा कमेटी में शामिल सदस्यों के साथ डीएलईसी की बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा की। नाबार्ड के डीडीएम दीपक जाखड़ ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि एग्रीकल्चर इन्फ्रस्टकचर फंड के तहत कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए किसान के साथ-साथ कृषि उत्पादक संघ, प्राथमिक कॉपरेटिव सोसायटी, कृषि उद्यमी, स्वयं सहायता समूह आदि से सम्बधिंत को दो करोड़ रूपए तक का लोन लेने का प्रावधान है और जिस पर 3 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती हैं। उन्होनें डीएलएमसी की बैठक के तहत जो भी पेंन्डेंसी थी उस बारे जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को इस पेन्डेंसी को दूर करने के निर्देश दिए।

प्रति एकड़ एक हजार की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिल रही

डीएलएमसी की बैठक के तहत कृषि विभाग(Crops On The Portal) के उपनिदेशक डॉ. गिरीश नागपाल ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि पराली की गाठ बनाने के तहत एक हजार रूपए की राशि प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। उनके विभाग से सम्बधिंत सभी औपचारिकता पूरी करते हुए सूचि उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवा दी गई हैं। उपायुक्त ने ई-गिरदावरी वैरीफिकेशन के कार्य को भी पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।