किसान शांतिमय तरीके से प्रदर्शन करें: पीके अग्रवाल

Kisan-Protest

 हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी पी.के. अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण किया। अग्रवाल सोमवार हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला। नवनियुक्त डीजीपी ने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साइबर क्राइम और ड्रग्स पैडलर्स इन अपराधों से निपटना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं किसानों से पीके अग्रवाल ने अपील की और कहा कि वो शांत तरीके से विरोध प्रदर्शन करें। भाजपा नेताओं के विरोध पर उन्होंने कहा कि ये चुनौती है लेकिन योजना बनाएंगे की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जायेगा।

मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का जताया आभार

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार जताया जिन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें डीजीपी हरियाणा के रूप में जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी। हरियाणा पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अतीत में कई पहल की हैं, जो बेहद प्रशंसनीय हैं। राज्य के नागरिकों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुसार कार्य करते हुए सभी की शिकायतों की सुनवाई कर उचित निवारण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

साइबर अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है। जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और आॅनलाइन बैंकिंग के उपयोग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। ऐसे में साइबर धोखेबाज अपने नापाक मंसूबे को हासिल करने के लिए अपराध की नई-नई तकनीक की तरफ जा रहे हैं। हम ऐसे अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सांइटिफिक तरीकों को अपनाते हुए कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त, आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जांच के स्तर को और प्रभावी बनाया जाएगा।

भ्रष्टाचार के लिए नहीं कोई जगह

एक अन्य सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि पुलिस के कामकाज में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, प्रबंध निदेशक हरियाणा पुलिस आवास निगम डॉ. आर.सी. मिश्रा, डीजीपी जेल शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक राय, एडीजीपी प्रशासन ए.एस. चावला, एडीजीपी कानून व्यवस्था, नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी मुख्यालय कला रामचंद्रन, सीपी पंचकूला सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।