खेतों में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

Abohar News
खेतों में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

डिग्गी में गिरे मोबाईल को निकालने के चक्कर में हुआ हादसा | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर उपमंडल के गांव शेरगढ़ (Shergarh) दलियां वाली सड़क मार्ग के खेतों में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस ने दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। Abohar News

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मूलरूप से राजस्थान के यहां के निकटवर्ती गांव दलियांवाली निवासी करीब 45 वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र गुरजीत सिंह अबोहर के गांव शेरगढ़ में दो किल्ले जमीन है। जहां फसल की देखरेख के लिए निर्मल सिंह व उसका बेटा सुखबीर सिंह यहां आते-जाते रहते हैं। लोगों ने बताया कि निर्मल सिंह के खेत के पास ही पानी की डिग्गी बनी हुई है। जिससे खेतों में फसलों की सिंचाई होती है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व निर्मल के करीब 15 वर्षीय बेटे सुखबीर सिंह का मोबाईल उसकी पानी की डिग्गी में गिर गया था। उस समय इन्होंने उसे निकालने का कोई प्रयास नहीं किया। लेकिन आज सुबह करीब 9 बजे ही दोनों पिता-पुत्र गांव दलियांवाली से शेरगढ़ पहुंचे और सुखबीर सिंह ने निर्मल सिंह से मोबाईल निकालने के बारे में बातचीत की। Abohar News

जिस पर सुखबीर सिंह एक रस्से के सहारे पानी की डिग्गी में उतर गया जबकि उसका पिता निर्मल सिंह ऊपर खड़े होकर रस्सा पकड़े हुए था। लोगों ने बताया कि मोबाईल की तलाश करते हुए सुखबीर सिंह गहरे पानी की ओर घुस गया और संतुलन बिगड़ने पर उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह पानी में डूबने लगा। लोगों ने बताया कि अपने बेटे सुखबीर सिंह को पानी में डूबता देख निर्मल सिंह खुद भी पानी में कूद पड़ा। हालांकि निर्मल सिंह तैरना जानता था, लेकिन बेटे को बचाने के चक्कर में वह भी अपने आप को बचा नहीं सका और दोनों पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाना खुईयां सरवर पुलिस को सूचित किया। Abohar News

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें:– Weather Update Today: सर्दी का सितम झेलने के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी