त्यौहार : धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनकें

Deepawali Festival

दीपावली पर मिठाईयों के साथ सूखे मेवे व गिफ्ट पैक बने लोगों की पसंद | Deepawali Festival

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। जैसे जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। बाजारों में (Deepawali Festival) पिछले कई महीनों से गायब रौनक वापिस आ रही है ओर मंदी से निजात के कारण दुकानदारों में काम के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। दीपावली पर लोगों को मिठाईयों के अलावा गिफ्ट पैक व सूखे मेवे पहली पसंद बन रहे हैं। धनतेरस के पवित्र त्यौहार पर भी ग्राहकों का बर्तन वाली दुकानों व सोने के गहने बनाने वाली दुकानों में ग्राहकों का आना-जाना लगा हुआ है।

मंदी से निजात के कारण दुकानदारों में उत्साह

दीपावली के अवसर पर मेन बाजार स्थित दुकानदार रमेश ठकराल व नवदीप ठकराल ने बताया कि सूखे मेवों के अलावा लोग मुरबा, अंगूरी पेठा, पान पेठा, रसभरी पेठा, मैंगो पेठा, कांचा पेठा व गिफ्ट पैक लोग पसंद कर रहे हैं व खरीद रहे हैं। इसी तरह जीटी रोड़ स्थित गिफ्ट पैक व सूखे मेवे बेचने वाले दुकानदार रोबिन गाबा व दीपक नरूला ने बताया कि इस बार दीपावली पर सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम, कीवी, स्ट्रॉबेरी, पाईनऐपल, पपीता स्लाइस, मैंगो स्लाइस व गिफ्ट आईटमें पसंद कर रहे हैं ओर इन आइटमों की अधिक डिमांड है व विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए गए डिस्काउंट पर ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं।

दुकानों पर दिखाई दे रही लोगों की भीड़ | Deepawali Festival

  • धनतेरस के शुभ अवसर पर भी बर्तन व सोने के गहने बनाने वाली
  • दुकानों पर भी ग्राहकों का आना जाना रहा।
  • मेन बाजार स्थित भाई राम सिंह दुकान के महेशइन्द्र सिंह भोला वर्मा व पिंकी वर्मा ने बताया
  • कि धनतेरस पर बर्तन खरीदने शुभ माना जाता है, जिससे आज दुकान पर
  • ग्राहकों का काफी आना जाना लगा रहा ओर आज काम भी अच्छा रहा
  • बाजार में भी पूरी रौनकें दिखाई दीं।
  • इसी तरह आज करियाना, मुनियारी, रेडिमेड, इलैक्टोनिकस,
  • फू्रट की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दी
  • जिससे दुकानदारों में भी काम प्रति उत्साह नजर आया
  • मंदी से मायूसी भी कम दिखाई दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।