व्यापारी की दुकान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग लॉरेंस के गुर्गों ने मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी

धान मंडी स्थित इंद्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग – शनिवार सुबह 8:54 पर बाइक सवार दो जनों ने की फायरिंग, तीन थे बाइक पर सवार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लॉरेंस गैंग के नाम पर करीब साढ़े बाइस माह पहले जिस व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, उस व्यापारी की दुकान पर शनिवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग की गई। एक बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों में से दो जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की तथा उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। करीब तीस सेकंड में वारदात को अंजाम देकर अज्ञात जने बाइक पर बैठ फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद धान मंडी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि सुबह के समय दुकान तथा मंडी में लोग कम थे। इसलिए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अजय सिंह, डीएसपी रमेश माचरा व जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– दुल्हन करती रही इंतजार, बारात नहीं आई, पता चला 5 लोगों की हो गई मौत

दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर पुलिस अफसरों ने मौका निरीक्षण किया। फायरिंग से दुकान के बाहर लगे शीशे टूट गए। दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की फुटेज पुलिस ने जारी की है ताकि अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा सके। धानमंडी के व्यापारियों ने घटना को चिंतनीय बताते हुए शहर में बढ़ते अपराध और बेखौफ होते अपराधियों को लेकर रोष जाहिर किया। नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित कई जन प्रतिनिधि भी घटना स्थल पहुंचे तथा जानकारी ली।

खंगाल रहे फुटेज, किया अलर्ट

डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों से लगे सीसीटीवी कैमरों, टोल नाकों के कैमरों आदि की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही सीमावर्ती पंजाब एवं हरियाणा के पुलिस थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर अलर्ट रहने को कहा गया है। व्यापारी इंद्र हिसारिया को धमकी देकर फिरौती मांगने के पुराने प्रकरण में जेल में बंद आरोपियों से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी ताकि कुछ सुराग मिल सके।

डराने का लग रहा उद्देश्य

डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे प्रथमदृष्ट्या यही लग रहा है कि अज्ञात हमलावरों का उद्देश्य व्यापारी को डराना था। दुकान के बाहर काफी दूरी से फायरिंग करने से तो यही लग रहा है। बाकी जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पिछले साल मांगे थे दो करोड़

पिछले साल शहर के प्रमुख व्यापारी व्यापारी इन्द्र हिसारिया को उसके मुनीम के फोन पर जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस संबंध में 26 जनवरी 2021 को जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मुनीम रविकुमार धानका के मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बरों से 24 जनवरी को कई बार फोन आया। मगर उसने फोन नहीं उठाया। कुल 14 मिस्ड कॉल आई। इसके बाद 25 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल आई तो उसने रिसीव कर ली जिस पर धमकी दी गई।

बाद में जंक्शन पुलिस ने 23 फरवरी 2021 को प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर केन्द्रीय जेल से कार्तिक पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी दो केएलएम, रावला को तथा रायसिंहनगर जेल से आशीष बिश्नोई पुत्र प्रवीण बिश्नोई निवासी घड़साना को फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिरौती के लिए धमकी देने वाले गैंग के लीडर, महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ जनों को श्रीगंगानगर पुलिस ने दो फरवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में इंद्र हिसारिया के मुनीम को धमकाने वाले भी शामिल थे। श्रीगंगानगर जिले में भी लॉरेंस गैंग के नाम से दो व्यापारियों को धमकी के मामले 27 दिसम्बर 2020 तथा 8 नवम्बर 2020 को दर्ज हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।