अमेरिका में पांच महिलाओं के मंकीपास्क से संक्रमित होने की पुष्टि

Monkeypox

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में पांच महिलाओं के मंकीपास्क से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मंकीपॉक्स की स्थिति पर सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी। सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 155 लोगों की जांच एवं परीक्षण में पांच महिलाओं में इस बीमारी की पुष्टि हुई। बैठक में बताया गया कि कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क प्रांतों में अब तक मंकीपास्क के संक्रमण की रिपोर्ट सबसे अधिक है। अमेरिकी डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी को आसानी से पहचानी जा सकती है और यह इलाज योग्य है तथा लोगों को इससे नहीं घबराना चाहिए।

क्रोएशिया में मंकीपॉक्स का पहला मामला

यूरोपीय देश क्रोएशिया ने मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की है। क्रोएशिया की नेशनल टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन और इटली का दौरा कर यहां लौटे एक व्यक्ति में मंकीपास्क की पुष्टि हुई है , हालांकि यह बीमारी का मामूली रूप है और वह अभी घर पर ही आइसोलेशन में है। मंकीपॉक्स एक दुर्लभ वायरल बीमारी है जो आमतौर पर जंगली जानवरों से लोगों में फैलती है। इस बीमारी में आमतौर पर बुखार, दाने और सूजन हो जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 13 मई से 23 जून तक 48 देशों में मंकीपास्क के 3,200 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।