गुजरात में बाढ़ का कहर: अब तक 83 लोगों की मौत, पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात में अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने बुधवार को कहा कि राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया। डॉ. मोहंती ने बताया कि 14 जुलाई को डांग, वलसाड, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ और नवसारी जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अब तक कुल मौसमी बारिश 46.70 प्रतिशत से अधिक दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों के लिए राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने मछुआरों को पांच दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। बारिश 15 जुलाई के बाद कम हो सकती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सुबह छह से अपराह्न दो बजे तक डांग के सुबीर में 134 मिमी, नवसारी के वासदा में 110, गीर सोमनाथ के गीर गढडा में 106 मिमी और तापी के डोलवन में 102 मिमी बारिश हुई है। जबकि 89 तालुका में एक मिमी से 92 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

33 जिलों के 209 तालुकाओं में बारिश हुई

राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सुबह छह बजे तक 33 जिलों के 209 तालुकाओं में बारिश हुई। सर्वाधिक भरूच के वागरा में 233 मिमी, 24 तालुकाओं में 212 मिमी से 100 मिमी बारिश होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। जबकि 184 तालुकाओं में एक से 97 मिमी बारिश दर्ज की गयी। बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 18-18 टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, डांग, वलसाड और नवसारी जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है। राज्य में अब तक कुल 31 हजार 35 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें से नौ हजार 848 अपने घर लौट चुके हैं जबकि करीब 21 हजार 94 लोग आश्रय स्थानों में हैं। राज्य में एक जून से अब तक बारिश से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मौतें बिजली गिरने से हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।