माली में आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत, 14 घायल

बमाको (एजेंसी)। अफ्रीकी देश माली में एक आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। माली के सशस्त्र बल (एफएएमए) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एफएएमए ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने कौलिकोरो क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमले में एफएएमए के चार सदस्यों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। इस दौरान छह हमलावर भी मारे गए हैं।

आईईडी का इस्तेमाल कर बार-बार किए जा रहे हमले

स्थानीय सूत्रों ने के अनुसार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) का इस्तेमाल करने वाले घात लगाकर किए गए हमले भी देश में बार-बार हो रहे हैं। सबसे हालिया घटना जब गाओ क्षेत्र में मेनका शहर के हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर तीन सैनिकों की मौत हो गई थी। नॉर्वे की सरकार ने घोषणा की थी कि वह माली के ताकुबा टास्कफोर्स में सैनिकों को भेजेगी, जो एक विशेष यूरोपीय संगठन है जिसे आतंकवादियों का मुकाबला करने में देश की सेना की सहायता करने का काम सौंपा गया है। टास्क फोर्स में फ्रांस, बेल्जियम, एस्टोनिया, इटली, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्वीडन और डेनमार्क के सैनिक शामिल थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।