जानें, एक बुजुर्ग महिला ने क्यों दी रिक्शा चालक को करोड़ों की संपत्ति?

Odisha Woman Minati

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ऐसा सुनने में कम ही मिलता है कि कोई अपनी संपत्ति किसी के नाम कर दें। ऐसा ही एक मामला ओडिशा से सामने आया है। कटक (ओडिशा) निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति एक रिक्शा चालक को दान में दे दी। कटक की रहने वाली 63 वर्षीय मिनाती पटनायक ने अपना तीन मंजिला घर, सोने के गहने और अपनी सारी संपत्ति एक रिक्शा चालक बुद्ध सामल को दान कर दी है, जो दशकों से उनकी परिवार की सेवा कर रहा था।

मिनाती पटनायक ने मीडिया से बताया कि मैं अपने पति और बेटी की मौत के बाद बिखर गई और दु:ख में जी रही थी। मेरे दुखद नुक्सान के बाद, मेरे किसी भी रिश्तेदार ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं पूरी तरह से अकली थी। हालांकि रिक्शा चालक और उसका परिवार मेरे मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ा रहा और बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना मेरे स्वास्थ्य का ख्याल रखा। उन्होंने बताया कि मैं हमेशा एक गरीब परिवार को अपनी संपत्ति देना चाहती हूं।

कानूनी रूप से सब कुछ दान किया

बुजुर्ग महिला मिनाती ने कहा कि मैंने रिक्शा चालक के परिवार को कानूनी रूप से सब कुछ दान कर दिया है। ताकि मेरी मौत के बाद उसे कोई परेशान न करे। मैंने रिक्शा चालक को ईनाम दिया है वे इसके लायक है।

जानें, रिक्शा चालक ने क्या कहा…

बुद्ध सामल ने बताया कि “जब मिनाती जी ने मुझे अपनी संपत्ति के बारे में बताया तो मैं औचक रह गया। मैं दो दशकों से अधिक समय से इस परिवार की सेवा कर रहा हूं और मेरी मौत तक मां (मिनाती) की सेवा करना जारी रखूंगा।” उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मां ने इतना महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसका मेरे और मेरे परिवार के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। मैं अब अपने परिवार के साथ एक छत के नीचे रह सकता हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।