‘उज्जवला योजना’ देश की तरक्की में मील का पत्थर हो रही साबित : धीमान

Ludhiana News
लुधियाना। मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित करते रजनीश धीमान।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को उज्जवला योजना के तहत बांटे मुफ्त एलपीजी सिलेंडर | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। वार्ड नंबर-27 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत एक समारोह का आयोजन हैप्पी शेरपुरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने उपस्थित होकर महिलाओं को अरुण गैस के सहयोग से फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए। Ludhiana News

रजनीश धीमान ने कहा कि मोदी सरकार बगैर भेदभाव के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। उज्जवला योजना देश की तरक्की में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना के कारण आज गावों की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है। वही वनों की कटाई में भी कमी आई है। समारोह में 300 गृहणियों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किए गए। उसी के साथ 150 बजुर्ग लोगों के पेंशन के फॉर्म भी भरे गए। इस मौके पर सतिंदर सिंह ताजपुरी, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि बत्रा, सुरेश अग्रवाल, धर्मेंद्र शर्मा, नमन बंसल, लोकेश मग्गो लक्की, शिंदरपाल शिन्दा, सानिया शर्मा, जसमिंदर सिंह सग्गू, अरुण कुमार, सुनील सेठी, दिलीप जांगड़ा, नीरज, दलजीत सिंह, भाग सिंह, सुरिंदर सिंह, विजय कुमार, अभी, लवी, संजू, मंजीत जीता, अवतार लाडी, हीरा लाल, पूर्णा वर्मा, रिंकी, कोमल, सहगल वर्मा, संगीता कौर आदि मौजूद रहे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– ट्रैवल एजेंट बन कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 4.87 लाख रूपये