शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से करोड़ो का नुकसान

Yamuna Nagar News
मटका चौक पर लगी आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड कर्मी

3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू | Yamuna Nagar News

यमुनानगर (सचकहूँ न्यूज)। यमुनानगर में एक बार फिर आग (Fire) का तांडव देखने को मिला इस बार आग ने एक साथ तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों रुपए के समान को जलाकर राख कर दिया फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों की मदद से करीब 7 घंटें में आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रशासन को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। Yamuna Nagar News

गोदाम के मालिक किशोरी लाल गुप्ता ने बताया कि जगाधरी मटका चौक पर स्थित उनके गुप्ता मिल स्टोर पर रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने एक साथ तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया इन तीनों दुकानों में तेल और रबड़ होने के कारण आग की लपटे काफी ऊंची उठने लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग थी कि बुझाने का नाम नहीं ले रही थी दुकान के शटर बंद थे और ऊपर से आग की लपटे उड़ती दिखाई दे रही थी काफी देर बीत जाने के बाद जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो बाद में क्रेन की मदद ली गई। Yamuna Nagar News

लेकिन आग रबर में लगी होने के कारण आग बुझ नहीं पा रही थी। आग पर काबू पाने के लिए 3 फायर ब्रिगेड की गाडियों की मदद ली गई। अर्जुननगर चौकी इंचार्ज रजत शर्मा ने बताया कि उन्हें डायल 112 से सूचना मिली कि छोटी लाइन के नजदीक गुप्ता आयल कम्पनी है जिसमें पहली मंजिल पर आग लग गई जिसमें ग्रीस, रबड़ बैल्ट व तेल आदि सामान पड़ा हैं। जिसके बाद फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंच गई थी। आग से दूकान मालिक को करोड़ो का नुकसान हुआ हैं। ऐसे में किसी भी अन्य अनहोनी घटना न हो पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा। Yamuna Nagar News

यह भी पढ़ें:– ट्रैवल एजेंट बन कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे 4.87 लाख रूपये