दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करेंगे गडकरी

Delhi-Mumbai Expressway

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश के सबसे लम्बे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति की अगले दो दिन के दौरान समीक्षा करेंगे। गडकरी दिल्ली और मुंबई के बीच 98 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 1380 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का 16 एवं 17 सितम्बर को निरीक्षण करेंगे। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात होते हुए मुंबई तक जाएगा और कई प्रमुख शहरों तथा दूरस्थ इलाकों को जोडेगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की आधारशिला मार्च 2019 में रखी गयी थी और अब तक 1380 किलोमीटर में से 1200 किलोमीटर सडक के निर्माण का ठेका दिया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।