LPG Cylinder Price Rajasthan: एक अप्रैल से 500 रुपये में गैस सिलेंडर, रोडवेज बसों में आधा किराया, पढ़ें किसे क्या मिलेगी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार आम जनता को (LPG Cylinder Price) एक अप्रैल यानी कल से बड़ा तोहफा देने जा रही है। आपको बता दें कि कल से राजस्थान की आम जनता को सिलेंडर, बिजली के बिल, किसान और आम उपभोक्ताओं को राहत देने जा रही है। वहीं इसके साथ राजस्थान सरकार की कई योजनाएं भी कल से लागू होगी। तो आइयें जानते है कल से क्या सस्ता होने वाला है।

Vande Bharat Express:- राजधानी दिल्ली से भोपाल के बीच 1 अप्रैल से चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, जानें टाइमिंग

एक अप्रैल से 500 रुपये में गैस सिलेंडर | Ujjwala Yojana

Ujjwala Yojana के तहत कल से 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। हर माह री-फिलिंग के केवल 500 रु. देने होंगे बाकी रुपये राजस्थान सरकार भूगतान करेगी।

LPG Cylinder Price

किसानों को फ्री बिजली | LPG Cylinder Price

राजस्थान सरकार 11 लाख किसानों को 200 यूनिट महीने तक फ्री बिजली कल से शुरू हो जाएगी। किसान को रोज 66 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी। इस योजना का फायदा किसानों को मिलेगा। इस तरह आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट महीने तक फ्री बिजली मिलेगी।

राजस्थान रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया | LPG Cylinder Price

एक अप्रैल से राजस्थान में रोडवेज की बसों में आधा किराया ही देना होगा। महिलाओं को रोडवेज किराए में छूट 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की बजट में घोषणा की थी जिसके तहत कल से ही लागू हो जाएगी। यह छूट रोडवेज की बसों में ही मिलेगी। वॉल्वो-स्केनिया बसों में यह छूट नहीं मिलेगी।

गहलोत ने सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुरूवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में गहलोत ने का वर्चुवल समारोह का लाइव प्रसारण के जरिये फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया। गहलोत ने कोटा शहर के प्रताप नगर निवासी दिव्यांग देवकिशन गोचर से वर्चुवल संवाद कर सरकार से मिली सहायता के बाद जीवन में आये बदलवा के बारे में जानकारी ली।

दिव्यांग स्कूटी योजना | LPG Cylinder Price

गोचर ने बताया कि उन्हें दिव्यांग स्कूटी योजना से लाभान्वित किया गया है इससे उसके जीवन में गतिशीलता बढ गई है। पहले टाईसाइकिल चलाने से तन-मन थक जाता था। स्कूटी मिलने से रोजगार करने में परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में ट्रांसजेंडर कॉउसलिंग में सेवाओं दे रहा हँ। उसने बताया कि कोटा जिले में ट्रासजेंडरों को सबसे अधिक पहचान पत्र और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये है। मुख्यमंत्री ने उसके सेवा करने के जज्बे की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।