मटौर की साध-संगत गरीब विधवा महिला को बनाकर दिया आशियाना

कलायत (सच कहूँ न्यूज)। कैथल जिले में कलायत खंड के गांव मटौर की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मटौर निवासी विधवा महिला फूली देवी को पूरा मकान बनाकर दिया। गांव के भंगीदास प्रेम सिंह इन्सां ने बताया कि गाँव में एक अति गरीब विधवा महिला रहती है। उसके पास केवल दो लड़कियां हैं। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। उसके पास एक खस्ता हालत में कमरा है। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए एक कमरा, बाथरूम, एक रसोई बनाकर दी। नया मकान पाकर फूली देवी ने साध-संगत व पूज्य गुरु जी का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा की धन्य हैं पूज्य गुरु जी व उनके शिष्य जो मानवता की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। फूली देवी ने बताया कि मेरे पास मकान बनवाने के लिया कोई पैसा नहीं था। ऐसी मुश्किल की घड़ी में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मेरे लिए फरिश्ता बन कर आई और मुझे मकान बना कर दे दिया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदाश धर्म पाल इन्सां, मटौर भंगीदास प्रेम सिंह इन्सां, इन्द्र इन्सां, खजांची इन्सां, जसवंत सिंह पटवारी, भीम सिंह, सतड इन्सां, सतीश इन्सां, बलवान इन्सां, दलबीर इन्सां, रणबीर इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।