बड़गांव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

बड़गांव। सहारनपुर व सर्विस लायंस टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पदार्फाश किया है इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्द निर्मित हथियार बरामद किए हैं ।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी शौबीर नागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंबहेटा मोहन गांव में ईदगाह के पास स्थित बंद पड़े एक ईंट भट्टे में छापा मारा पुलिस ने जाकर देखा की भट्टे पर अवैध हथियारों को बनाया जा रहा है मौके पर दो लोग मौजूद थे इन लोगों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी सापला बक्काल थाना देवबंद के रूम में हुई। पुलिस ने मौके से 8 तमंचे 315 बोर, 5 मस्कट, 12 बोर व, तीन नाल, 12 बोर मस्कट, दो तमंचे 12 बोर, 11 अधबने तमंचे बाड़ी, 14 नाल 315 बोर तथा साथ नाल 12 बोर, दो स्प्रिंग, 19 हैमर, तमंचा बनाने के उपकरण, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड सैनी सहित एक वरना कार ४स्र12 है 9090 बरामद की है। इस मामले में शिव देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है बेटे के साथ सुनसान जगह पर मिलकर पिता-पुत्र दोनों पिछले कई महीनों से इस फैक्ट्री को चला रहे हैं। दूसरे आरोपी की की जा रही है शीघ्र पुलिस की पकड़ में होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।