करनाल में सड़कों पर उतरी छात्राएं, नारेबाजी

  • स्कूल से कॉलेज को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग
  • एसडीएम को डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन

करनाल(सच कहूँ न्यूज)। महिला कॉलेज को जुंडला स्कूल से दादूपुर में बने नए भवन में शिफ्ट करने को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज तो खोल दिए गए, लेकिन इन कॉलेजों में न तो स्टाफ है और न ही करोड़ों रुपए की लगात से बने भवनों में अब तक कक्षाएं शुरू हुईं। इस बार सत्र शुरू होने से पहले प्रशासन और सरकार द्वारा दावा किया गया था कि जिले में महिलाओं के लिए जो नए कॉलेज बनाए गए हैं, इस सत्र से नए भवनों में कक्षाएं शुरू होंगी, लेकिन आज कॉलेजों में कक्षाएं लगते हुए भी करीब 14 दिन बीत चुके हैं। अब तक इन भवनों में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई।
तीन साल से लग रही स्कूल में कॉलेज की कक्षाएं

तीन साल से जुंडला के सरकारी स्कूल में लग रही कक्षाएं

कॉलेज की छात्रा स्वाती ने कहा कि पिछले तीन साल से उनकी कक्षाएं जुंडला के सरकारी स्कूल में लग रही हैं। कॉलेज का भवन बनकर तैयार है, लेकिन इस भवन में अब तक ना तो पानी की सुविधा दी गई है और न ही बिजली की। वहीं जिस स्कूल में उनकी कक्षाएं लग रही हैं वहां पर दो कमरों में 6 कक्षाएं लगाई जा रही हैं। लड़कों के शौचालय के पास ही लड़कियों के शौचालय बनाया गए हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कॉलेज में पढ़ती 250 छात्राएं

जिला सचिवालय में प्रदर्शन करती छात्रांओं ने कहा कि पिछले तीन साल से करीब 250 छात्राएं कॉलेज के भवन की बजाए जुंडा के सरकारी के स्कूल के कमरों में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। उनकी कक्षाओं को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उनकी मांग है कि गांव दादूपुर रोडान में नवनिर्मित महर्षि दयानंद कन्या की जो इमारत बन कर तैयार हुई है उसमें बिजली और पानी की व्यवस्था कराई जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।