सीईटी एग्जाम को लेकर पूरे हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा का ‘Help De’

 ‘हेल्प डेस्क’ को लेकर कुरुक्षेत्र रोडवेज के जीएम ने कही बड़ी बात! Haryana News

सिरसा, (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। दो दिवसीय हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप डी की कॉमन इलिजिब्लिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर पूरे हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा की ओर से विद्यार्थियों की सहायतार्थ बस अड्डों पर हेल्प डेस्क लगाए गए, जिसमें दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को उनके सेंटर से लेकर पानी तक की सुविधा मुहैया कराई गई। आज परीक्षा का आखिरी दिन रहा। Haryana News

बता दें कि परीक्षा को लेकर अल सुबह ही परीक्षार्थियों की भीड़ बस स्टैंड पहुंचनी शुरू हुई। किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत परेशानी ना हो, इसके लिए समस्त हरियाणा के बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा रोडवेज प्रबंधन के सहयोग से एक हेल्प डेस्क लगाया गया, जहां पर सेवादार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को ले जाने वाली बसों की जानकारी दी गई। साथ ही चाय, नाश्ता, पीने के पानी, इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जा गई। CET Exam Haryana

हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हांसी, जींद, नरवाना, सफीदों, झज्जर, बहादुरगढ़, अंबाला, नारायणगढ़, चरखी दादरी, लोहारू, फरीदाबाद, टोहाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, पिहोवा, करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, चंडीगढ़, पंचकूला, कालका, रोहतक, रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़, भिवानी, गुरूग्राम आदि मिलाकर पूरे हरियाणा में ये हेल्प डेस्क लगाए गए ताकि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा संबंधित कोई परेशानी न आए। Haryana News

डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए इस हेल्प डेस्क की प्रशंसा करते हुए हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के जीएम ने कहा कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 300 से अधिक बसों का प्रबंध किया गया और बसों द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके सेंटरों तक निशुल्क पहुंचाया गया। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के सहयोग से जो हेल्प डेस्क लगाए गए हैं उनमें भी विद्यार्थियों को सभी प्रकार की परीक्षा, सेंटर अथवा बसों से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करवाई गई, वो सराहनीय रही। इस हेल्प डेस्क में डेरा अनुयायियों की सेवा का जज्बा काबिलेतारीफ रहा।

वहीं परीक्षार्थियों ने भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा बनाए गए हेल्प डेस्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक जाने में काफी आसानी हो हुई है। इसके लिए उन्होंने डेरा सच्चा सौदा एवं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का धन्यवाद किया।

उल्लेखनीय है कि सीईटी एग्जाम को लेकर सिरसा में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक व दोपहर 3 बजे से 4.45 तक दो सत्रों में आयोजित हुई। रोडवेज प्रबंधन ने भी सेवादारों की सराहनीय सेवा की काफी प्रशंसा की। Haryana News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: गाड़ी वालों के लिए हरियाणा सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, कोई हैरान तो बहुत से परेशान, जाने…