सोनाली फोगाट हत्या मामले में हिसार पहुंची गोवा पुलिस

Sonali Phogat

फार्म हाउस में की जांच, परिजनों ने जताई असंतुष्टी

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस की टीम बुधवार को हिसार के थाना सदर में पहुंची। टीम ने यहां हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों की पड़ताल की। गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट के फर्म हाउस पर भी गई। उधर, गोवा पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंद्र, होटल मालिक एडविन, ड्रग्स तस्कर दत्ता प्रसाद और रमाकांत से पूछताछ कर रही है। गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। गोवा पुलिस की तीन टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। वहीं सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने कहा कि परिवार गोवा पुलिस की जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। गोवा पुलिस शुरू दिन से ही इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। गोवा पुलिस की जांच ड्रग्स पर अटक कर रह गई है। गोवा पुलिस अब तक यह नहीं पता लगा रही कि उसको मरवाने के पीछे किसका हाथ है। सुधीर सांगवान तो एक मोहरा है।
परिवार को शक है कि आदमपुर उपचुनाव से पहले सोनाली की मौत के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक हाथ है।

सोनाली के घर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

सोनाली फोगाट के आवास पर परिवार को सांत्वना देने बुधवार को हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हिसार के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, सिरसा के जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला पहुंचे। परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के सामने फिर सीबीआई जांच की मांग रखी। परिवार का कहना है कि गोवा पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।

सोनाली हत्याकांड की जांच रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंपी गई: सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हत्याकांड मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी गई है। सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की गोवा में बीते दिनों रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। पहले पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत का केस दर्ज किया था लेकिन बाद में परिवार की मांग पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। अब तक इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।