EPFO Update: ईपीएफओ के 7 करोड़ मैंबर्स के लिए खुशखबरी, जानिये क्या है माजरा

EPFO Update
EPFO Latest News: ईपीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली। EPFO Update: अगर आप जॉब कर रहे हो और आपका पीएफ कट रहा है तो यह खबर आपके लिए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आने वाला है। ईपीएफओ के बोर्ड सीबीटी की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर तय 8.15 फीसदी के ब्याज दर को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी देदी है। जानकारी के अनुसार, इस बार ईपीएफ धारकों के अकाउंट में ब्याज राशि भी जल्द आएगी।

Alien On Earth: एक डरावनी खबर-धरती पर आ रहे हैं एलियंस! इंसान बनेंगे गुलाम?

पिछले वर्ष की तरह इसमें देरी नहीं होगी। ब्याज की राशि ईपीएफ धारको के अकाउंट में अगस्त माह से आनी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से जल्द से जल्द अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। गौरतलब हैं कि ईपीएफओ ने 7 करोड़ खाता धारकों के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा मार्च में ही कर दी थी। आपको बता दें कि ईपीएफओ पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में कर्मचारियों को देता है।

Seema Haider Case LIVE Updates: सीमा हैदर पर बड़ा खुलासा, पुलिस के उड़े होश | Pakistan | Nepal

ऐसे करें चेक | EPFO Update

गौरतलब हैं कि अगर आपको अपना बलैंस चेक करना है तो ईपीएफओ की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये ईपीएफओ पासबुक आॅनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आकपो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएएन और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।