श्री जलालआना साहिब के यात्रियों के लिए खुशखबरी

Shrijalalana-Sahib
खट्टर ने सिरसा-ओढां-जलालआना बस को दी हरी झंडी

Shri jalalana Sahib (राजू)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को सिरसा जिला के जगमालवाली गांव में सिरसा-ओढां-जलालआना बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार का कर्तव्य आमजन की आधारभूत जरूरतों को पूरा करना है। इसी कर्तव्य को परिपूर्ण करते हुए सिरसा-ओढां-जलालआना बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री को शनिवार जनसंवाद के दौरान गांव जलालआना के एक व्यक्ति ने बस सेवा न होने से ग्रामीणों को हो रही असुविधा से अवगत कराया था। इस पर संज्ञान लेते हुए आज जलालआना से ओढां तक बस सेवा शुरू की गई है।

स्कूलों में नहीं रहने दी जाएगी अध्यापकों की कमी | CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों की कमी को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, उन्हें आगामी तीन माह में पूरा कर दिया जाएगा। गांव खैरेकां के राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 9वीं व 10वीं में विद्यार्थियों की बढ़ोतरी के साथ ही इस स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जहां लाइन की दिक्कत है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति हो रही है, जिन गांवों में शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं हो रही है, वहां शेड्यूल बना कर बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि किसान की फसल सिंचाई के बिना न रह पाए।

खैरेकां के 171 लोगों ने आयुष्मान योजना का उठाया लाभ

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना को गरीबों के लिए वरदान व कारगर बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है। गरीबों को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गांव खैरेकां के 171 लोगों ने अपना उपचार करवा कर लाभ उठाया है। लोगों को 24 लाख 40 हजार रुपए का उपचार मुफ्त किया गया है।

पीपीपी के तहत बनाए जा रहे राशन कार्ड

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड को जोड़ा गया है, जिन परिवारों ने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, वे इसे अवश्य बनवाएं। जनसंवाद कार्यक्रम में दो महिलाओं ने परिवार पहचान पत्र न बनने की बात रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त व एसडीएम को निर्देश दिए कि तीन दिनों में परिवार पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही पूर्ण करके इस योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। उन्होंने बताया कि पहले गांव खैरेकां में 340 राशन कार्ड थे, जो राशन ले रहे थे, अब नई व्यवस्था के तहत हमारी सरकार ने 628 राशन कार्ड धारक योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

खैरेकां में वाटर वर्क्स के कार्य में तेजी लाकर जल्द किया जाएगा पूरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव खैरेकां में सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे वॉटर वर्क्स के काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव के खेतों में सिंचाई के लिए अबूतगढ डिस्ट्रीब्यूटरी व सुखचैन डिस्ट्रीब्यूटरी पर रिमॉडलिंग का काम करवाया गया है, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि गांव खैरेकां का भूमि जल स्तर गिर रहा है, इसलिए किसान पानी की बचत करें और सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को अपना कर खेती करें। किसान बरसात के समय में अपने बोरवेल के माध्यम से पानी को रिचार्ज भी कर सकते हैं।