रेल यात्री ध्यान दें! सरसा से होकर बठिंडा तक जाएगी गोरखधाम एक्सप्रेस

14 जुलाई को सांसद सुनीता दुग्गल दिखाएंगी हरी झंडी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। लंबे समय से गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करने की लोगों द्वारा मांग की जा रही है। गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिंडा तक विस्तार कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। गोरखधाम एक्सप्रेस प्रतिदिन गोरखपुर से चलकर नई दिल्ली होते हुए हिसार सुबह 10 बजे पहुंचती है। इसके बाद शाम 5 बजे हिसार से गोरखपुर के लिए रवाना होती है। कई घंटे तक यह ट्रेन हिसार स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। इस ट्रेन का हिसार में कोई फायदा नहीं हो रहा था।

15 जुलाई से चलेगी नियमित ट्रेन

गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन को सरसा से सांसद सुनीता दुग्गल 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। इसके बाद 15 जुलाई से नियमित ट्रेन बठिंडा तक जाएगी और बठिंडा से वापस हिसार, नई दिल्ली होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। हिसार से भी प्रतिदिन काफी यात्री सरसा और बठिंडा जाते हैं। इससे हिसार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। गोरखधाम एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलती है। इस ट्रेन का छोटे स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए लोगों ने सरसा से सांसद सुनीता दुग्गल से मिले और ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार करने की मांग उठाई थी। वहीं सांसद सुनीता दुग्गल ने भी रेलमंत्री से ट्रेन के विस्तार को लेकर कई बार मिली थी। वहीं उन्होंने ट्रेन का विस्तार करने मुद्दा संसद में भी रखा था। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

यहां से होकर गुजरेगी

(गोरखधाम एक्सप्रेस) बठिंडा, सरसा, हिसार, भिवानी, कलानौर कलां, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, नई दिल्ली, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद व गोरखपुर के बीच चलती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।