प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक केस में एक्शन की तैयारी में मान सरकार

PM Modi Punjab Tour

पीएम सुरक्षा चूक मामले पर सरकार कार्रवाई कर सकती है

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर रैली के दौरान सुरक्षा चूक मामले पर मान सरकार कार्रवाई की तैयारी में है। पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर बनाई गई कमेटी के आधार पर 9 बड़े पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के समय सामने आयी घोर लापरवाही की जांच के लिये पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में जस्टिस मेहताब सिंह गिल तथा गृह विभाग एवं न्याय मामलों के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा शामिल है।

क्या है मामला

ज्ञातव्य है कि मोदी 5 जनवरी 2022 को खराब मौसम के दौरान बठिंडा पहुंचे और बारिश तथा दृश्यता कम और अन्य कारणों के चलते वे बठिंडा से फिरोजपुर रैली के लिये सड़क मार्ग से जा रहे थे तो रास्ते में कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोका जिसकी वजह से प्रधानमंत्री का काफिला बीच सड़क पर रूका रहा।

जबकि प्रधानमंत्री के लिये व्यापक सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षित मार्ग देना चाहिये था लेकिन ऐसा न होने के कारण उनके काफिले को करीब बीस मिनट तक रूकना पड़ा । सुरक्षा में चूक के कारण वे हवाई अड्डे लौट आये तथा रैली में भाग लिये बिना वे दिल्ली लौट गये। मोदी को फिरोजपुर में हजारों करोड की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी और भाजपा के चुनावी शंखनाद का आगाज करना था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।