दूसरा बच्चा लड़की पैदा होने पर दी जा रही छह हजार की आर्थिक सहायता : डॉ. कौर

Chandigarh News
अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता : डॉ. कौर

सरकार राज्य में लड़कियों के घट रहे लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए वचनबद्ध

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बुधवार को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा दूसरा बच्चा लड़की पैदा होने पर छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। डॉ. बलजीत ने कहा कि जहाँ इस योजना को लागू करने का उद्देश्य लड़कियों के लिंग अनुपात में सुधार करना है, वहीं महिलाओं को आंशिक मुआवजा प्रदान करके उनकी सेहत में बच्चे की प्रसूति से पहले और बाद में सुधार करना है। Chandigarh News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 19 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए दो किश्तों में (3000+2000) दिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से इस योजना में विस्तार करते हुए अब दूसरा बच्चा लड़की पैदा होने पर 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। यह राशि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और सेहत स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए विशेष शर्तों की पूर्ति के अधीन दी जा रही है। Chandigarh News

डॉ. कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में लड़कियों के घट रहे लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटरों में आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से इस वित्तीय सहायता के लिए फार्म भरे जाते हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभार्थियों के आधार कार्ड लिंक्ड बैंक खातों/ डाकघर खातों में की जाएगी। मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और सेहत स्थिति को तंदुरुस्त रखने के लिए लगातार कार्यशील है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य में चालू वित्तीय साल के दौरान कुल 13321 महिला लाभार्थियों को 5.25 करोड़ रुपए की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:– माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में दिखाया हुनर