होम आइसोलेट मरीजों की सुध लेने में सरकार नाकाम: लक्ष्य गर्ग

home-isolation sachkahoon

फतेहाबाद(विनोद शर्मा)। प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना महामारी से लोगों को अस्पतालों में पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा है वहीं प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की भी सुध लेने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए होम आइसोलेट मरीजों को घरों पर ही कोरोना सुरक्षा किट देने के बड़े-बड़े दावे तो कर दिए लेकिन फतेहाबाद जिले में बीमार लोगों को यह कोरोना किट पहुंच नहीं रही है।

कोरोना किट के नाम पर प्रदेश सरकार व उसके अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर घपलेबाजी करने की बू आ रही है। यह आरोप आम आदमी पार्टी हरियाणा के पश्चिम जोन प्रभारी लक्ष्य गर्ग ने फतेहाबाद जिले में होम आइसोलेट मरीजों को घरों पर पर्याप्त उपचार न मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता विनोद भड़ोलांवाली के घर आए कर्मचारी ने कोरोना किट के नाम पर दवाओं के कुछ पत्ते पकड़ाकर लीपापोती कर ली।

जब इस बारे आपत्ति जताई गई तो उक्त कर्मचारी ने उलटा उन पर ही कार्रवाई करवाने की धमकी दे डाली। आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कोरोना किट के नाम पर खर्च की राशि और जिन लोगों को यह किट उपलब्ध करवाई गई है, इस बारे जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।