सरपंचों की मांगों को जल्द पूरा करें सरकार: जयवीर

खरखोदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार सरपंचों की मांगों को जल्द पूरा करें, ताकि गांव का विकास हो सके। स्थानीय निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार लागू की गई इं टेंडर व री कॉल योजना को समाप्त करके पहले की तरह सरपंचों को गांव में विकास करने की अनुमति दें ताकि गांव का विकास तीव्र गति से उसके पहले ही गांव का विकास नहीं हो पा रहा है ,क्योंकि 8 साल में बीजेपी सरकार ने गांव का विकास नहीं कराया है।

यह भी पढ़ें:– राजनेताओं पर हमले की फिराक में थे आतंकवादी: पुलिस

बीजेपी सरकार के समय के दौरान पहले 2 साल तो करो ना कॉल में गुजर गए और डेढ़ साल बाद पंचायत के चुनाव करवाए जिससे गांव के विकास की गति धीमी हो गई है अब सरकार सरपंच को विकास करवाने से उनके अधिकार छीन रही है। सरपंचों को गांव का विकास करने का अधिकार दिया जाए उन्होंने कहा कि केएमपी पर चल रहे धरने को भी किसानों की जो भी जायज मांगे हैं सरकार तुरंत माने और किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दे ।उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में खरखौदा में आईएमटी लगाने के लिए किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया गया था अब बीजेपी सरकार आईएमटी लगाने में देरी कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।