सरकारी रिएक्शन : पूर्व सीएम चन्नी से आज ही पूछताछ

Chief Minister Charanjit Singh Channi sachkahoon
  • चन्नी ने दिया था सरकार को दलित और सिख विरोधी करार
  • भांजे से मिले 10 करोड़ की भी होगी जांच

जालंधर। (सच कहूँ न्यूज)। आय से अधिक मामले में विजिलेंस ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लिए 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। (Political News) मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो आॅफिस में चन्नी से पूछताछ जारी है। चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर हनी से बरामद हुए 10 करोड़ के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर चन्नी ने जमकर भड़ास निकाली थी। सरकार को दलित और सिख विरोधी करार दिया था। इसके दो घंटे बाद ही सरकार का रिएक्शन आ गया। रिएक्शन विजिलेंस के माध्यम से आया कि वह जांच में 20 अप्रैल को नहीं बल्कि आज ही पेश हों।

मुझे कोई डर नहीं: चन्नी | (Political News)

विजिलेंस आॅफिस के बाहर चन्नी बोले- मुझे कोई डर नहीं है। वह चाहे मुझे गोली मार दें। जिसका घर कुर्की पर लगा हो और हाईकोर्ट से कुर्की की स्टे करवाई है, उसके पास क्या संपत्ति हो सकती है। चन्नी ने कहा कि यह सब राजनीतिक षंड्यंत्र है। चन्नी विजिलेंस आॅफिस में अपने वकीलों के साथ अकेले पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– भारत पहुंचा 22 देशों में तबाही मचाने वाला कोरोना वैरिएंट, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

खुद छूट देकर विजिलेंस ने लिया फैसला वापिस

राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इतनी भी क्या इमरजेंसी है कि पूर्व मुख्यमंत्री को तुरंत पेश होने के लिए कहा गया। विजिलेंस ने खुद ही 20 तक छूट देकर फिर अपना ही फैसला वापस ले लिया। विजिलेंस की टीम ने यह भी नहीं कि देखा कि अंबेडकर जयंती है और कम से कम उसका ही इंतजार कर लेते। आज जालंधर में सभी ने जयंती मनानी है। बाजवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।

सरकार की ऐसी बौखलाहट की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को शिकायत भेजने के साथ ही यह रिक्वेस्ट की जाएगी कि जब तक चुनाव है तब तक चन्नी के खिलाफ विजिलेंस जांच को बंद रखा जाए। वहीं कहीं भाग नहीं रहे बल्कि खुद ही विजिलेंस के दफ्तर में गए थे।

की जा सकती है मेरी हत्या: चन्नी

चन्नी बोले- मेरी भी हत्या की जा सकती है:विजिलेंस ने बैसाखी की छुट्टी के दिन भी बुलाया, अत्याचार के लिए तैयार हूं। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वे मेरी हत्या करवा सकते हैं। चन्नी से आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को पूछताछ करनी है।

न्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।