हरियाणा के जिला रेवाड़ी में पहुंचे उड़ीसा के गर्वनर

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेवाड़ी शहर में पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए प्रो. गणेशी लाल ने कर्नाटका में 8वीं क्लास की बुक में वीर सांवरकर को लेकर लिखे गए बुलबुल पर उड़ाकर यात्रा करने के सवाल पर कहा कि किसकी मजाल है कि भारत की इंसल्ट कर दें…उसके रक्षित उसे रक्त से नहला ना दें, ‌यह हैं वीर सांवरकर। नई शिक्षा नीति को लेकर प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति वास्तम में गगन और धरा का मिलन है। यह नीति अमूल चूल परिवर्तन करने वाली है। नई शिक्षा नीति के चलते ही आज देश खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाईयों पर पहुंचा है। पूरे विश्व में भारत की धाक जमीं है। देश एक नई राह पर चल रहा है, जिसका सदियों तक लोगों को फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने रेवाड़ी व गुरुग्राम में बिताए अपने दिनों को याद किया।

रेवाड़ी, गुरुग्राम मेरा कार्यक्षेत्र रहा

गर्वनर प्रो. गशेणी लाल ने राजस्थान से लौटते वक्त रेवाड़ी में डीसी अशोक कुमार गर्ग और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी मेरा अपना घर है। रेवाड़ी और गुरुग्राम मेरा कार्यक्षेत्र रहा है। यहां मैने बहुत वक्त बिताया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं रेवाड़ी के साथ लगते सिधरावली के कॉलेज में पढ़ाता था तो 15 दिन मेरे रेवाड़ी में होते थे और 15 दिन गुरुग्राम में होते थे। यहां मेरे पुराने बहुत से साथी है, जिनमें कुछ अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन बहुत से आज भी है। जिनसे मिलकर बहुत खुशी हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।