डेप्थ मुहिम का असर : ग्राम पंचायत ने पास किया प्रस्ताव, नहीं खुलने देंगे शराब का ठेका

Depth campaign

 युवाओं व प्रबुद्धजनों की कमेटी लगाएगी गांव में ठीकरी पहरा, नशेड़ी लोगों का इलाज कराएगी ग्राम पंचायत

सच कहूँ/सुनील कुमार
सरसा/खारियां। देश से नशा रूपी दैत्य को भगाने और (Depth campaign) स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) में अब ग्राम पंचायतें भी सहयोग करने के लिए आगे आ रही है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सरसा जिले के रानियां खंड के गांव सादेवाला की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने साल 2023-24 में गांव के अंदर शराब का ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम पंचायत के इस प्रस्ताव को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां ने अब उप आबकारी व कराधान विभाग को भेज दिया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नशा रोकने के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है। जिसमें युवाओं के साथ-साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत के इस कार्य की समस्त ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।

Depth campaign

 शराब के ठेके से बढ़ रहे गांव में लड़ाई झगड़े! Depth campaign 

28 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत सादेवाला ने एक प्रस्ताव पास किया। जिसमें लिखा गया है कि गांव में मतुवाला-चक्कां रोड पर शराब का ठेका है। जिस कारण गांव में काफी लोग शराब के आदि है। दिन-प्रतिदिन शराब के कारण गांव में आपसी झगड़े बढ़ रहे है और गांव का भाईचारा भी खराब हो रहा है। इसलिए ग्राम पंचायत वर्ष 2023-24 के लिए गांव सादेवाला में शराब का ठेका अलॉट नहीं कराने के पक्षधर है।

कमेटी लगाएगी गांव में ठीकरी पहरा | Depth campaign 

ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नशा रोकने के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें गांव के युवाओं को शामिल किया जाएगा। इस कमेटी में युवाओं के अलावा गांव के ही प्रबुद्धजनों को शामिल किया जाएगा। कमेटी गांव में रात्रि को ठीकरी पहरा लगाकर नशे पर लगाम लगाएगी। इसके अलावा गांव में जो लोग ज्यादा नशा करते है, उनका इलाज भी ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। वहीं एक-दो नशेड़ी लोगों का इलाज ग्राम पंचायत ने शुरू भी कर दिया है।
———————–
देश से नशे को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जुटे हुए है। पूज्य गुरु जी ने ग्राम पंचायतों सहित लोगों को नशे से जागरूक करने के लिए जागो दुनिया दे लोको सॉन्ग भी निकाला है। जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायतों व अन्य संस्थाओं को नशे का रोकने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने सहित अन्य जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया है। वहीं डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) के तहत लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। Depth campaign
———————
डेरा सच्चा सौदा द्वारा नशा रोकने के लिए चलाई जा रही मुहिम सराहनीय है। वह एक महिला और महिलाओं की पीड़ा को अच्छे से समझती है। इसलिए गांव में लड़ाई-झगड़े ना हो और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो, इसके लिए गांव में शराब का ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है।
– शालू वर्मा, सरपंच गांव सादेवाला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here