सलाम ! दो महिला सिपाहियों ने बैंक को लुटने से बचाया

Salam

ल्ल तीन लुटेरों से भिड़ गईं जांबाज महिला पुलिस कर्मी

पटना (एजेंसी)। बिहार के हाजीपुर में दो जाबांज महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने आए लुटेरों को खदेड़ दिया। तीन लुटेरे हथियारों के साथ बैंक लूटने आए थे। महिला सिपाही पर पिस्टल तान दी और बैंक लूटने की कोशिश करने लगे, इसके बाद महिला सिपाही ने भी अपनी रायफल लुटेरों पर तान दी। लुटेरों ने महिला सिपाही की रायफल लूटने की कोशिश की, झड़प में महिला सिपाही को चोट भी आई है। आरोपी फरार हैं।

चाहे जो हो जाए बैंक नहीं लूटने दूंगी: शांति कुमारी

महिला सिपाही शांति कुमारी ने इस पूरी घटना पर कहा कि हमने उनसे खूब लड़ने का प्रयास किया कि चाहे जो हो जाए हम तुमको बैंक लूटने नहीं देंगे और ना ही अपने हथियार छीनने देंगे। हमारी साथी पर भी राइफल तानी थी, वो डरकर भाग गए। वो तीन लोग थे।

क्या है पूरा मामला

पटना के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक स्थित ग्रामीण बैंक में तैनात दो महिला सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने ये दिलेरी दिखाई। अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर अंदर आए तो उस समय वहां तैनात महिला सिपाही उनसे भिड़ गई और उन्हें भगा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।