ज्ञानवापी प्रकरण: कैराना में एएसपी ने निकाला पैदल मार्च

Gyanvapi Case
Gyanvapi Case ज्ञानवापी प्रकरण: कैराना में एएसपी ने निकाला पैदल मार्च

कैराना।Gyanvapi case: ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कैराना में भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। एएसपी ने कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च निकालकर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की।

गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई के सर्वे को अनुमति प्रदान कर दी। साथ ही, मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे पर रोक लगाने हेतु दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद कानून-व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया, जिसके चलते पुलिस व प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया। पुलिस-प्रशासन के अलावा खुफिया विभाग के अफसर भी कैराना में दिनभर अपनी निगाहें बनाए रहे।

खुफिया विभाग के आला अधिकारी मातहतों के माध्यम से कस्बे में होने वाली पल-पल की गतिविधियों की जानकारी हासिल करते रहे। वहीं, शाम के समय एएसपी ओपीसिंह कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया। एएसपी ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है। इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों से भी सख्ती के साथ निपटने की चेतावनी दी है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य आदि मौजूद रहे।