मंडी डबवाली की 70 वर्षीय हमीर कौर भी बनी देहदानी

Body-Donate

बेटियों व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। जीते जी रक्तदान तो मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान (Body Donate) कर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज में मानवता की अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम ब्लॉक मंडी डबवाली से 70 वर्षीय माता हमीर कौर का जुड़ गया है। उनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनकी पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च कार्यों हेतु हरियाणा के झज्जर स्थित वर्ल्ड कॉलेज आॅफ मेडिकल साइंसेज रिसर्च एंड हॉस्पिटल में दान की गई। जानकारी के मुताबिक सचखंडवासी माता हमीर कौर पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब और वृद्धावस्था के चलते अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार को माता हमीर कौर अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजी। इसके पश्चात सचखंडवासी के पुत्र गुरदीप सिंह व बलविन्द्र सिंह अपनी माता की अंतिम इच्छा देहदान को पूरा करते हुए अमर सेवा के तहत उनका मृत शरीर मेडिकल  शोध के लिए दान कर दिया।

इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर अरदास का शब्द और इलाही नारा लगाकर मृत शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। वहीं अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत सचखंडवासी की पुत्री परमजीत कौर इन्सां, दोहती मनप्रीत इन्सां, हरप्रीत इन्सां व बेटा गुरदीप सिंह इन्सां, बलविन्द्र सिंह इन्सां ने माता की अर्थी को कंधा देकर समाज में व्याप्त बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया।

Body-Donate

शहरवासियों तथा साध-संगत ने सैल्यूट कर चिकित्सा शोध हेतु किया विदा

वहीं ब्लॉक प्रेमी सेवक जितेन्द्रवीर इन्सां ने बताया कि माता हमीर कौर ने अपने पूरे परिवार को पूज्य गुरू जी की प्रेरणानुसार इन्सानित की राह में लगाया तथा अपने परिवार को मानवता भलाई के हर कार्य में अग्रणी रखा। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक जितेन्द्रवीर इन्सां ने परिजनों व साध-संगत के साथ विनती भजन बोलकर व माता हमीर कौर अमर रहे के नारे लागाकर पूरे सम्मान के साथ गांव डबवाली के बाहर तक उन्हें विदा किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक जितेन्द्रवीर इन्सां, हरप्रीत सिंह इन्सां, राजा सिंह इन्सां, डबवाली गांव प्रेमी सेवक जगदीश इन्सां, पम्मा बजाज इन्सां, बिन्द्र सिंह इन्सां, सुखराम इन्सां, गुरदीप इन्सां, जरनैल इन्सां, गगनदीप इन्सां, मेजर इन्सां, प्रेमी सेवक मंडी डबवाली गोबिन्द इन्सां सहित परिजनों में पुत्र गुरदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह, पुत्रवधु बेअंत कौर, हरविन्द्र कौर इन्सां, पुत्री परमजीत कौर इन्सां, दामाद अजब सिंह इन्सां व बाकि परिजन सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के सदस्य व अन्य सभी समितियों के सदस्य, शहरवासियों तथा साध-संगत ने उन्हें सैल्यूट कर चिकित्सा शोध हेतु विदा किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।