हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10 वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द

परीक्षार्थियों का इंतजार भी खत्म होने वाला है

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अभी हाल ही में सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा (HSEB) परिणाम जारी हुआ है। वहीं अब अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हरियाणा बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। हरियाणा बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी जल्द ही जारी होने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाली 15 मई को हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें:– क्या कांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने जा रही है?

दूसरी ओर 12वीं के परीक्षा परिणाम की बात करें तो दो दिन बाद 12वीं का परीक्षा (HSEB) परिणाम भी जारी होने का अनुमान है। बता दें कि अभी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित करने की कोई अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है लेकिन देखा जाए तो जिस तरह से भिवानी में तैयारियां चल रही है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 15 मई तक आने की उम्मीद है। हो सकता है दसव एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम एक साथ भी डिक्लेयर किया जा सकता है लेकिन इस बारे में शिक्षा बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी से शुरू हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के 1475 परीक्षा केंद्रों में कुल 632071 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थी जो कि 28 मार्च को खत्म हो गई थी। परीक्षाएं खत्म होते ही 3 अप्रैल से उत्तर पुस्तिका की मार्किंग शुरू की जा चुकी थी। अब उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग का कार्य पूरा हो चुका है। इंतजार है तो बस अब परीक्षा परिणाम का।

15 मई तक हो सकता है रिजल्ट घोषित | HSEB

बता दें कि साल 2022 में 42 दिनों के अंदर परिक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था लेकिन अब वर्ष 2023 में 46 दिन बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस देरी का कारण एक तो कुछ छात्रों की एसएलसी है, शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न छात्रों की एसएलसी जांची जा रही है। क्योंकि अगर एसएलसी गलत या फर्जी पाई जाती है तो इससे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ ही जिस छात्र-छात्राओं ने फीस जमा नहीं कराई है उनका परीक्षा परिणाम भी रोक दिया जाएगा। इन सबको मिलाकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 15 मई तक रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।

वहीं इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछेक कार्य बाकी रहता है उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा और विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।