करनाल में बहुत बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, 4 लोगों की मौत, ग्रीन एस के सेवादार प्रशासन के साथ राहत कार्य में जुटे

karnal

करनाल (यशविन्द्र)। हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में मंगलवार तड़के शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि घटना के वक्त करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर काम कर रहे थे। दुर्घटना तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हुई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

करनाल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच गयी है और बचाव अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

karnal

छाया: रवि

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ रेस्कयू आॅप्रेशन में लगे हुए है। करनाल एसपी शंशाक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा। इस मामले में इमारत के मालिक से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों का नाम संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।