Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का फैसला: अब 10वीं-12वीं में सीधा नहीं मिलेगा एडमीशन

Haryana School Education Board sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा में 10वीं-12वीं के एडमिशन (HBSE news) में अब फजीर्वाड़ा नहीं हो सकेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों को एचएसईबी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट जरूरी वैध कारण होने पर ही स्कूल बदलकर 10वी और 12वीं कक्षाओं में एडमिशन ले पाएंगे। साथ ही ऐसे स्टूडेंट की जानकारी स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया के एक माह के भीतर देनी होगी।

हरियाणा में हर साल हजारों की संख्या में 10वीं-12वीं (Haryana Board ) क्लास में स्टूडेंट्स सीधे एडमिशन लेते हैं और बोर्ड एग्जाम में शामिल होते हैं। इसमें काफी स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो रेगुलर पढ़ाई नहीं करते हैं। वह अपने गैप ईयर को भरने के लिए दूसरे राज्यों से फर्जी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ले आते हैं और सूबे के स्कूलों में सीधे एडमिशन ले लेते हैं। एडमिशन के इस फजीर्वाड़े को रोकने के लिए बोर्ड ने यह सख्त फैसला लिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2022 में 142 स्कूलों (Haryana Board ) के 6 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया था। इन मामलों की जब बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की जांच की गई तो 867 फर्जी मामले पकड़े गए। 2582 ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्होंने अपनी रछउ तक अपलोड नहीं की थी। 12वीं के 39 स्टूडेंट्स ने आवेदन में फर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे और 10वीं के 477 स्टूडेंट्स ने ऐसा किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।