हरियाणा शिक्षक पात्रता: लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा कल

Haryana Teacher Eligibility sachkahoon

सायं कालीन सत्र में 3:00 से 05:30 तक होगा पेपर

  • 244 परीक्षा केंद्रों पर 70733 अभ्यर्थी होंगे शामिल

  • नकल की ताक में रहने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शनिवार से शुरू होने जा रही है। इसलिए कोई भी अभ्यर्थी नकल या कदाचार के माध्यम अपनाने की सोचे भी नहीं, क्योंकि बोर्ड द्वारा बहुुत ही पुख्ता इंतजामात किए गए हैं और कैमरे, वीडियोग्राफी, उडऩदस्तों की पैनी नजर पूरे परीक्षाकाल में अभ्यर्थियों पर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा भिवानी मुख्यालय पर अत्याधुनिक हाईटैक कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार एचसीएस भी उपस्थित थे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 187951 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 291 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का समय सांय 3:00 से 05:30 बजे तक रहेगा, जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों पर 70733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 19 दिसम्बर को प्रात:कालीन सत्र में सुबह दस से 12:30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 267 परीक्षा केंद्रों पर 77510 एवं सांयकालीन सत्र में सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।

अंगूठी, चैन और बालियों सहित प्रवेश नहीं

उन्होंने आगे बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।

ये भी रखें ध्यान

उन्होंने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, कैल्कुलेटर, घड़ी व मुद्रित कागज अथवा किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री प्राप्त होती है, जिसका प्रयोग अनुचित साधन के रूप में किया जा सकता है, तो उस अवस्था में उसका यूएमसी दर्ज किया जाएगा तथा केन्द्र अधीक्षक के माध्यम से एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जाएगी।

बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना पहचान-पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक मैन, सीसीटीवी इत्यादि के कर्मचारी के लिए भी पहचान-पत्र पहनना अनिवार्य है।

ऐसे मिलेगी परीक्षा केन्द्र में एंट्री

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जाएगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।