चाय पीते ही बिगड़ी तबीयत, मां-बेटे ने तोड़ा दम

Health deteriorated after drinking tea sachkahoon

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। प्रेमपुरा के पास स्थित खेत में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच जने बेहोश हो गए। इनमें दो जनों की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि तीन अन्य बेहोशी की हालत में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित निजी चिकित्सालय में उपचाराधीन है। उधर मृतका के पुत्र ने शक के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दूध में नशीली चीज का मिश्रण करने से मां व भाई की हुई मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज करवाया। मृतक प्रेमपुरा निवासी सोनादेवी (57) पत्नी बुधराम व रमेश कुमार (22) पुत्र बुधराम है जबकि घायलों के नाम प्रेमपुरा निवासी बुधराम (60), सुलोचना (23) व सुमन (२7) पुत्री बुधराम है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सुमन व सुलोचना उनके भाई रमेश के साथ खेत में नरमा चुगने गई।

सुबह करीब दस बजे उसकी माता सोनादेवी व पिता बुधराम खाना लेकर खेत में आए तथा पांचों ने मिल बैठकर खाना खाया। करीब 11 बजे पांचों ने चाय पी। चाय पीने के बाद एक-एक कर सभी बेहोश हो गए। सूचना पर पांचों जनों को यहां राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहोश हुए पांचों जनों को हनुमानगढ टाऊन स्थित जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां रविवार देर रात्रि सोनादेवी व रमेश कुमार की मौत हो गई जबकि बुधराम, सुमन व सुलोचना बेहोशी की हालत में एक निजी चिकित्सालय में उपचाराधीन है। बुधराम के पुत्र चक 23 पीबीएन प्रेमपुरा निवासी सतपाल (40) की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ।

सतपाल ने बताया कि वह बीमार होने के चलते रविवार दोपहर करीब ढाई बजे घर पर था। तभी उसके छोटे भाई रमेश ने दूरभाष पर सूचना दी कि खेत में नरमा चुगाई करने से पूर्व उन्होंने चाय पी जिससे उन्हें उल्टियां आनी शुरू हो गई। रमेश ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की नीयत से षड्यंत्र रचकर चाय के लिए मौके पर बर्तन में पड़े दूध में कोई नशीली वस्तु मिला गया। जिससे उसके पिता बुधराम, मां सोनादेवी, भाई रमेश, सुलोचना व सुमन उल्टियां करने लगे। गंभीर हालत में वह उन्हें पीलीबंगा स्थित राजकीय चिकित्सालय में लेकर आया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हनुमानगढ टाऊन स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी माता सोनादेवी व भाई रमेश की मौत हो गई।

सतपाल ने परिवाद में उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने धारा 302, 328, 123 बी के तहत मामला दर्ज किया। प्रकरण की जांच सीआई इन्द्र कुमार कर रहे हैं। घटना को लेकर मृतका व बेहोश हुए व्यक्तियों के परिजन व ग्रामीण अनिल चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मंगतराम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वेदप्रकाश पंवार, चुन्नीराम पंवार सहित अन्य ग्रामीण जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए तथा पुलिस से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उक्त प्रकरण में मां व बेटे की मौत को लेकर सोमवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सोंप दिया। बुधराम के तीन पुत्रियां व दो पुत्र है इनमें एक पुत्री व बड़ा पुत्र विवाहित है तथा दो पुत्रियां अविवाहित है।

मां सोनादेवी व छोटे पुत्र रमेश की घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रीति जैन ने हनुमानगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती सुमन, सुलोचना व बुधराम से पूछताछ की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीआई इन्द्रकुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही रविवार रात्रि प्रेमपुरा स्थित खेत में जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मौके से दूध, आटा व अन्य खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए। उधर, भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए जिला कलक्टर नथमल डिडेल भी शाम को खुद अस्पताल पहुंचे। जंक्शन-टाउन रोड़ पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों से जिला कलक्टर ने कुशलक्षेम पूछी और डॉक्टर्स की टीम को मरीजों का इलाज बेहतरीन करने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर डिडेल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी भी ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।