गृह मंत्री अनिल विज को दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी

Anil Vij discharged from Delhi AIIMS sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दिल्ली एम्स से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को दोपहर बाद में विज को एम्स से छुटटी दी गई, जिसके बाद वे देर रात को अंबाला छावनी अपने आवास पर पहुंच गए थे। यहां पर उल्लेखनीय है कि कोविड से ठीक हो जाने के बाद में साइड इफेक्टझेल रहे गृहमंत्री का ऑक्सीजन स्तर लगातार ऊपर नीचे हो रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहले पीजीआई चंडीगढ़ डाक्टरों को दिखाया और भर्ती भी रहे। पीजीआई की ओर से कोविड साइड इफेक्ट को लेकर दिल्ली एम्स में दिखाने की सलाह दी थी।

गृहमंत्री विज के दिल्ली में भी तमाम तरह के टेस्ट हुए हैं, साथ ही उनकी रिपोर्ट आ रही हैं। ऑक्सीजन को लेकर भी एम्स निदेशक डॉक्टर गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम जांच पड़ताल कर चुकी है। सभी रिपोर्ट आ जाने के बाद में डाक्टरों ने सेहत का ध्यान रखने और आराम करने की सलाह दी है। कुल मिलाकर तीन से चार दिन दिल्ली एम्स में उपचार कराने के बाद में सोमवार को उन्हें वहां से छुट्टी मिल गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।